Monday, September 5, 2022

ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति

 

ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति

Village Health, Sanitation and Nutrition Committee

VHSNC  


VHSNC:- ग्राम स्तर पर समुदाय में स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण सम्बंधित सेवाओं के प्रति जागरूकता और सुविधाओं की उपलब्धता में सुधार का एक मंच है।

महत्त्व :-  समिति के माध्यम से समुदाय के हर स्तर तक एक बेहतर स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण सम्बंधित सुविधाओं और जानकारियों को पहुँचाने में मदद मिलती है।

गठन की प्रक्रिया:- आशा VHSNC की संरचना और इसकी भूमिका पर चर्चा करने के लिए गाँव (500 या 500 से अधिक आबादी के राजस्व ग्राम) में बैठक आयोजित कर समितियों का गठन कराती है।

समिति की संरचना

अध्यक्ष :- ग्राम प्रधान

सचिव :- आशा, राजस्व गाँव (संयुक्त हस्ताक्षरी)

सदस्य :- ग्राम पंचायत सदस्य

आमंत्रित सदस्य :- पंचायत सेकेट्री, क्षेत्रीय ANM, समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री, अन्य क्षेत्रीय आशा, विभिन्न सहयोगी सरकारी विभाग के अगली पंक्ति के सेवा प्रदाता

विशेष आमंत्रित सदस्य :- स्थानीय गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह की प्रतिनिधि, चिकित्साधिकारी, आशा, फैसलिटेटर, स्वास्थ्य एवं आंगनबाड़ी विभाग के पर्यवेक्षक, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के पदाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, तथा जिला एवं खंड स्तरीय पंचायत सदस्य

धनराशि :- स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में समिति के खाते में रु. 10,000 जमा किया जाता है। समिति का संचालन ग्राम प्रधान तथा आशा के संयुक्त हस्ताक्षर से किया जाता है। समिति के आय व व्यय का विवरण रजिस्टर में अंकित किया जाता है।

ग्राम प्रधान का दायित्व :- ग्राम प्रधान से अपेक्षा की गई है कि समिति की नियमित मासिक बैठक का आयोजन कर उसमें स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण सम्बन्धी समस्याओं पर चर्चा एवं निवारण करना, धनराशी का समुचित उपयोग तथा अभिलेख (रिकार्ड) को सही रुप से रखवाना सुनिश्चित करवाना।

 

ग्राम प्रधान/प्रतिनिधि द्वारा ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति (VHSNC)

बैठकों में टीबी कार्यक्रम में चर्चा किये जाने वाले विषय

आशा के द्वारा टीबी लक्षण वाले व्यक्तियों का चिन्हीकरण किये जाने पर चर्चा।

आशा द्वारा टीबी रोगी का फ़ॉलोअप किए जाने पर चर्चा।

आशा द्वारा टीबी रोगी को निक्षय पोषण योजना का लाभ दिए जाने पर चर्चा।

आशा द्वारा टीबी रोगी को पूरा उपचार करने हेतु सलाह दिए जाने पर चर्चा।

टीबी रोगी का ट्रीटमेंट कार्ड होने के विषय पर जानकारी पर चर्चा।

आशा द्वारा ग्राम पंचायत स्वास्थ्य सूचकांक रजिस्टर (VHIR) में टीबी सम्बंधित सूचकांकों को भरे जाने पर चर्चा।

ग्राम प्रधान/प्रतिनिधि द्वारा आशा कार्यकर्त्ता से टीबी कार्यक्रम

से सम्बंधित पूछे जाने वाले विषय

आशा द्वारा टीबी लक्षण वाले व्यक्तियों का चिन्हीकरण किया जा रहा है।

आशा द्वारा टीबी रोगी का फ़ॉलोअप किया जा रहा है।

आशा द्वारा टीबी रोगी को निक्षय पोषण योजना का लाभ दिलाये जाने हेतु फॉलोअप किया जा रहा है।

आशा द्वारा टीबी रोगी को पूरा उपचार करने की सलाह दी जा रही है।

आशा द्वारा प्रत्येक टीबी रोगी का ट्रीटमेंट कार्ड रखा जा रहा है।

ग्राम स्वास्थ्य सूचकांक रजिस्टर (VHIR) में टीबी सम्बंधित सूचकांकों को भरा जा रहा है।

आशा द्वारा टीबी रोगी को सम्पूर्ण उपचार की निगरानी के लिए प्रोत्साहित करना।

मुख्य सन्देश:-

क्षय रोग का सम्पूर्ण इलाज अर्हता प्राप्त चिकित्सकों की देख रेख में ही पूरा करायें।

क्षय रोग की आधुनिक जाँच एवं सम्पूर्ण उपचार सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निशुल्क उपलब्ध है।

निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत समस्त चिन्हित एवं उपचारित क्षय रोगियों को रु. 500 प्रतिमाह का भुगतान DBT के माध्यम से सीधे खाते में किया जाता है।

निक्षय पोषण योजना का लाभ हेतु समस्त चिन्हित एवं उपचारित क्षय रोगी को अपना बैंक खाता संख्या एवं आधार नंबर उपलब्ध कराना आवश्यक है।

स्त्रोत- पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश

      

No comments:

Post a Comment