पंचायतों के अधिकार एवं
पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय
पत्र संख्या- 2350/33-3-2021-2257/2021
16 दिसम्बर 2021 को जारी पत्र संख्या 2350/33-3-2021-2257/2021 के द्वारा पंचायत के प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि किये जाने के लिए प्रावधान किये गए हैं :- जिसके अनुसार ग्राम प्रधान को 5,000 रूपये, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष को 11,300 रूपये, जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए 15,500 रूपये प्रस्तावित किये गए। साथ ही साथ जिला पंचायत सदस्य को 1,500 रूपये प्रति बैठक अधिकतम वर्ष में 6 बैठक के अनुसार, क्षेत्र पंचायत सदस्य को 1,000 रूपये प्रति बैठक अधिकतम वर्ष में 6 बैठक तक तथा ग्राम पंचायत सदस्य को प्रति बैठक 100 रूपये वर्ष में अधिकतम 12 बैठक के अनुसार दिए जाने के प्रस्ताव किया गया है।
इसके लिए जारी पत्र नीचे संलग्न है :-
स्त्रोत- http://panchayatiraj.up.nic.in/pblc_pg/Docs/ViewDocument?id=8
No comments:
Post a Comment