Wednesday, December 15, 2021

नव चयनित पंचायत सहायक/ कम एकाउंटेंट-कम-डाटा इन्ट्री ऑपरेटर का प्रशिक्षण कार्यक्रम (बैच क्रमांक 4)

 नव चयनित

 पंचायत सहायक/ कम एकाउंटेंट-कम-डाटा इन्ट्री ऑपरेटर 

का प्रशिक्षण कार्यक्रम 

दिनांक- 28-29 नवम्बर 2021 (बैच क्रमांक 4)

        पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित  नवचयनित पंचायत सहायक/ कम एकाउंटेंट-कम-डाटा इन्ट्री ऑपरेटर का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम लखनऊ जनपद के टीडीएल कॉलेज में संपन्न हुआ इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद सीतापुर के से चयनित 294 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया |  जिन्हें पंचायत सचिवालय के महत्त्व, ग्राम सभा, ग्राम पंचायत की बैठकों के आयोजन, केंद्रीय वित्त आयोग व राज्य वित्त आयोग के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई |









No comments:

Post a Comment